Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - टनन टनन टन - बालस्वरूप राही

टनन टनन टन / बालस्वरूप राही

घटी चोली टनन टनन टन।
नाचें-गाएँ छुम छनन छन।

छुट्टी हुई मजे से खेले,
एक शॉट में छह रन ले लें,
गाड़ी खींचे बनकर इंजन।

सीखें नए तमाशे रमकर,
अपना हुनर दिखाएँ जमकर,
बूझ पहेली बहलाएँ मन।

   0
0 Comments